New feature of Whatsapp: बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर होगा अब चुटकियों में संभव

मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नए और बेहद उपयोगी फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट कनेक्शन के फाइल्स ट्रांसफर करने की सुविधा देगा।

इस फीचर की खास बात यह है कि यह पहले ऐपल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग में था, और अब यह टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के माध्यम से iOS के लिए भी उपलब्ध हो रहा है, विशेष रूप से iOS व्हाट्सऐप वर्जन 24.15.10.70 के लिए टेस्टिंग में है।

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के माध्यम से यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के सीधे आस-पास के डिवाइस पर वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट्स और अन्य मीडिया भेज सकेंगे। यह फीचर क्रॉस-प्लेटफॉर्म शेयरिंग को भी सपोर्ट कर सकता है, जिससे Android और iOS डिवाइस के बीच फाइलों को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा। फिलहाल यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या व्हाट्सऐप का यह नया फीचर आइफोन के एयर ड्रॉप और एंड्रॉयड के क्विक शेयर जैसे फीचर्स को रिप्लेस कर पाएगा। इस फीचर में कंपनी क्यूआर कोड या एयर ड्रॉप जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।

इसे भी पढ़े:  मोदी सरकार का बड़ा ऐलान: CISF-BSF में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण और आयु में छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *