समाचार संवाद

अर्जित चौबे: एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और पावर प्लांट के निर्माण से बिहार का चौतरफा विकास संभव

भागलपुर। केन्द्र सरकार के बजट को भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने सर्वस्पर्शी और सर्वसुलभ बताया है। अर्जित शाश्वत चौबे  ने बताया की बजट में बिहार को सड़कों का बेहतरीन सौगात दिया गया है, जिससे बिहार में सड़क संरचना और उद्योग को सशक्त करेगा। हजारों करोड़ रुपया से भागलपुर से बक्सर तक का एक्सप्रेस वे आवंटित किया गया है, जिसे पूर्वांचल वन के रूप में जाना जाएगा। इसके बन जाने पर यूपी और दिल्ली जाना साथ ही उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में जाना सुलभ हो जाएगा। अब भागलपुर से पटना होते हुए बक्सर जाना मात्र 4 घंटे में संभव हो जाएगा।

अर्जित ने बताया की दशकों से लंबित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को बनाने के लिए भी केंद्र सरकार ने बजट उपलब्ध करा दिया है जिसके बाद अब भागलपुर के उद्योगपतियों, व्यवसायियों, चिकित्सकों, मरीजों आदि के लिए एक नए आयाम की शुरुआत होगी। ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य को प्रारंभ करने की दिशा में 21400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावाट का बिजली परियोजना पीरपैंती में प्रदान किया गया जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद एवं आभार। उक्त परियोजनाओं के कारण संपूर्ण अंग क्षेत्र का बहुआयामी विकास होगा साथ ही नए उद्योग एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

अर्जित के साथ आभार व्यक्त करने वालों में वरिष्ट भाजपा नेता अरुण सिंह, देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी, शरद वाजपेई, नरेश यादव, अरुण भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, सुधीर चौधरी, आशीष पांडे, रूबी दास, पूनम भगत, रंजित सिंह, गोलन सिन्हा, सोमनाथ शर्मा, चंदन ठाकुर, संजय भगत आदि प्रमुख हैं।

इसे भी पढ़े: लालू प्रसाद का तीखा तंज: ‘आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट’

Exit mobile version