बेगूसराय में पेट्रोल छिड़ककर चार लोगों को जिंदा जलाने के मामले में एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया में हुई। 23 जुलाई को मोहम्मद साबिर अपने बेटे मोहम्मद अरमान के साथ घर में सो रहे थे, जब पड़ोस के कुछ लोगों ने उनके घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में आज इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में मोहम्मद साबिर और उनके बेटे मोहम्मद अरमान सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहले ही मोहम्मद साबिर की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी। बीती रात उनके बेटे मोहम्मद अरमान की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि अभी दो घायल महिलाएं भी इलाज करवा रही हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों के अनुसार, इस घटना को प्रेम प्रसंग की वजह से अंजाम दिया गया था। मोहम्मद अरमान का पड़ोस की एक महिला से मोबाइल पर बातचीत होती थी, जिससे नाराज होकर लड़की के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। 23 जुलाई को उन्होंने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़े: Bihar News : बिहार में अब मोबाइल से करें सरकारी बालू का ऑर्डर जानें, बुकिंग और डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया