समाचार संवाद

Bihar: प्यार, धोखा और हत्या की दास्तान – दो प्रेमिकाओं के जाल में फंसे आसिफ की दर्दनाक कहानी

Bihar Police: बेतिया पुलिस ने खुलासा किया कि दोहरे प्रेम प्रसंग में आसिफ की हत्या हुई है। इसमें एक लड़की के पिता और दूसरे के प्रेमी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया है।

बेतिया में दोहरे प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि युवक की प्रेमिका का दूसरा प्रेमी ही था। उसने ही हत्या की सुपारी भी ली थी। इसके बाद युवक को दूसरी प्रेमिका के कमरे में बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को अधजला कर झाड़ियों में फेंक दिया। बेतिया पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। घटना जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के जिनवरिया के समीप झाड़ी की है। पुलिस ने बताया कि बेतिया नगर के संतघाट माधवी नगर  निवासी अनवर आलम के पुत्र आसिफ हुसैन 25 वर्षीय की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। उसकी हत्या के लिए संतघाट निवासी रवि गुप्ता ने नगर के एक किशोर को सुपारी दी था। आसिफ उक्त किशोर की प्रेमिका से भी प्यार करता था।

पुलिस ने पांच आरोपियों को छापेमारी कर पकड़ा
सुपारी मिलने के बाद किशोर ने अपने साथी अन्य किशोरों के साथ मिलकर बस स्टैंड के समीप अपने प्रेमिका के कमरे में बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या की थी। फिर शव को बाइक से सिरसिया थाना क्षेत्र के जिनवरिया के समीप झाड़ी में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने रवि कुमार समेत चार किशोरों को पकड़ लिया है। सभी किशोर नगर के विभिन्न मोहल्ले के रहने वाले हैं और एक दूसरे के परिचित थे। दरअसल, 30 सितंबर को सिरसिया थाने की पुलिस जिनवलिया बाबुटोला से गरभुआ जाने वाली सड़क के किनारे झाडी़ से युवक का शव बरामद किया था। उसकी पहचान के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
दो आरोपियों को नगर के बसवरिया मोहल्ला से पकड़ लिया
गुरुवार देर शाम एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि आसिफ हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। इस मामले में रवि गुप्ता व नगर के विभिन्न मोहल्ले के चार किशोरों को हिरासत में लिया गया है। रवि गुप्ता को जेल भेजा जा रह है। वहीं चार किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। हालांकि हत्या के लिए सुपारी कितने रुपये में दी गई थी, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आसिफ का रवि गुप्ता की पुत्री से प्रेम प्रसंग था। वह मुख्य आरोपित की प्रेमिका से भी प्रेम करता था। सुपारी मिलने के बाद 29 सितंबर को आरोपित किशोर ने आसिफ को षड्यंत्र के तहत बस स्टैंड के समीप स्थित अपने प्रेमिका के कमरे पर बुलाया। उसकी प्रेमिका बस स्टैंड के समीप अकेली रहती थी। वह पूर्व से ही अन्य आरोपित मौजूद थे। सभी ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी बाइक से शव को सिरसिया थाना क्षेत्र के जिनवलिया के समीप झाड़ी में फेंक दिया साथ ही साक्ष्य छिपाने के नीयत से शव को झुलसा दिया। बता दें कि बुधवार को मृतक के परिजनों ने दो आरोपियों को नगर के बसवरिया मोहल्ला से पकड़ लिया था। इसके बाद वे नगर के इमली चौक पर उनके साथ मारपीट और हंगामा किया था। बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस दोनों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ।
Source: Abhinash kumar
Exit mobile version