कुढ़नी/मनियारी: भाजपा झूठी पार्टी है, हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस सिलेंडर 500 रूपए में बिहार वासियों को देंगे। मुजफ्फरपुर लोकसभा के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार अजय निषाद और वैशाली उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के समर्थन में रविवार को केरमा मैदान में राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने जीत की हुंकार भरी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह 2024 का आम चुनाव खास चुनाव है। यह समझने की आवश्यकता है। देश महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
बिहार ने 𝟒𝟎 में से 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟑𝟑 सांसद, 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟑𝟗 सांसद 𝐍𝐃𝐀 को दिए। प्रधानमंत्री जी बताएँ उन्होंने झूठ, जुमले, बदनामी, बेरोजगारी, पलायन, गरीबी और महंगाई के अलावा बिहार को क्या दिया?
भाजपा का काम सिर्फ भाषण और जुमलेबाजी करना है। 10 साल से मोदी पीएम हैं। आपके जिला व गांव के लिए मोदी ने क्या किया है। हम विपक्ष में हैं। हमें सवाल पूछने का अधिकार है। हमने कहा था 10लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे तो 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली और एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।
500 रुपए में सिलेंडर मिलेंगे। रक्षा बंधन पर गरीब बहनों को 1 लाख रुपए स्वरोजगार के लिए दिए जाएंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। बाबा साहेब ने संविधान में हमें जो अधिकार दिया है, उसे छीनने की साजिश रची जा रही है। बिना समर्थन के नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते। एक षड्यंत्र के तहत विधायकों को खरीदकर हमें रोड पर ला दिया है। बिहार की सभी 40 सीट जीत कर दिखाएंगे, यह गारंटी है। कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम, मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, मुजफ्फरपुर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी, शंकर कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, चंदन यादव समेत अन्य थे।