लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए शनिवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा, राज्य की पांच लोकसभा क्षेत्रों में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को 9447 बूथों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में कुल 55 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होना है. इसमें 51 पुरुष प्रत्याशी और चार महिला प्रत्याशी हैं. कुल 95 लाख 33 हजार 662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में नेशनल व स्टेट पार्टी के 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इसमें बसपा के पांच, कांग्रेस के एक, राजद के तीन, जदयू के एक भाजपा के तीन और लोजपा (रा) के एक प्रत्याशी शामिल हैं, चार लोकसभा क्षेत्र सामान्य और एक लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
मतदान कराने के लिए कुल बैलेट यूनिट 11336 और कंट्रोल यूनिट 11336 और 12753 वीवीपैट तैनात किया गया है. बूथों के प्रबंधन में 32 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जायेगा जबकि 43 बूथों को मौडल बूथ बनाया गया है. 17 बूथों का प्रबंधन दिव्यागजनों द्वारा किया जायेगा, चौथे चरण में कुल 4810 बूथों से वेबकास्टिंग की जायेगी.
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 92313, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 83092, ओवरसीज वोटर एक, 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2814, सर्विस बोटरों की संख्या 198-48, 18-19 वर्ष के वोटरों की संख्या 151482 और 20-29 वर्ष के 21 लाख 42 हजार 246 मतदाता शामिल हैं.