मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को BJP नेत्री इमरती देवी के खिलाफ के बयान देना काफी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ जीतू पटवारी MP लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को BJP नेत्री इमरती देवी के खिलाफ के बयान देना काफी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी नेता जीतू पटवारी समेत पूरी कांग्रेस को घेर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ BJP कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बैतूल पहुंचे जीतू पटवारी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, हालात ये बने कि यहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए ,जिन्हें पुलिस ने अलग किया. तो वहीं दूसरी तरफ पटवारी ने MP में कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
यह भी पढ़िए :-Bhopal News – महिला डॉक्टर का रेप , सगाई के बाद बॉयफ्रेंड का धोखा संबंध बनाए और छोड़ दिया
दरसअल प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जीतू पटवारी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि,
“मोदी की गारंटी चायना का माल निकला” “ना तो महंगाई कम हुई और ना बेरोजगारी कम हुई”
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कोविड के दौरान वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मोदी पर चंदा लेने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़िए :-WhatsApp Update – नए फीचर से अपमानजनक गतिविधियों का पता लगाने की तैयारी
MP में जीत को लेकर जीतू का बड़ा दावा
मध्य प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, यही कारण है कि वे मध्य प्रदेश में अपनी जीत को लेकर मजबूत दावा करते नजर आ रहे हैं. बैतूल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटवारी ने दावा किया, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 15 सीटें आएंगी” उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस ये चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ रही है, तो वहीं बीजेपी संविधान पलटने के लिए चुनाव लड़ रही है.
BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
इमरती देवी पर दिए गए बयान के बाद, जीतू पटवारी के खिलाफ लगातार बीजेपी आक्रामक मूड में नजर आ रही है. आमसभा के समाप्त होने के बाद जैसे ही जीतू पटवारी का काफिला निकला, तो घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने काले झंडे दिखाकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी आ गए और दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने भिड़ गए. पुलिस ने दोनों के बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़िए :-बिहार में दो युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप किया, एक आरोपी गिरफ्तार
क्या बोले BJP नेता?
भाजपा नेता दीपक उइके का कहना है कि, “पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी ने जो बयान दिया था” “उसको लेकर काले झंडे दिखाए गए हैं” महिलाओं के प्रति कांग्रेंस की सोच बहुत गंदी है” “यही कारण है कि उन्होंने कहा था कि इमरती देवी में रस नहीं बचा है” ‘इसके पहले पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह भी महिलाओं को लेकर टंच माल कह चुके हैं”
वहीं आपको बता दें इस पूरे मामले का लेकर जीतू पटवारी इमरती देवी से माफी मांग चुके हैं तो वहीं इमरती देवी ने FIR दर्ज कराने की बात कही है.