एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के पेपर 1 के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Answer Keys जारी कर दी हैं। समिति द्वारा आंसर-की आज यानी शुक्रवार, 12 जुलाई को जारी किए गए। इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने इन उत्तर-कुंजियों को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com पर एक्टिव कर दिया है।

BSEB STET 2024 Answer Key: इन स्टेप में करें आंसर-की डाउनलोड

ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड द्वारा 1 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के पेपर 1 में सम्मिलित हुए थे, पूछे गए प्रश्नों के लिए उत्तर-कुंजियों को डाउनलोड करने और इन पर अपनी आपत्तियों (यदि कोई हो) को दर्ज कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘इंपोर्टेंट लिंक्स’ सेक्शन में एक्टिव आंसर-की से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल को भरकर सबमिट करके आंसर-की डाउनलोड और इन पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।

BSEB STET 2024 आंसर-की लिंक

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बिहार बोर्ड ने STET 2024 के पेपर 1 की आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख निर्धारित की है। उम्मीदवार अपनी आपत्तियां 15 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे।

यह भी पढे़ं – CSBC 15 जुलाई को जारी करेगा प्रवेश पत्र, Bihar पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी

BSEB STET 2024 Answer Key: पेपर 2 के लिए आंसर-की 17 जुलाई

हालांकि, बिहार STET 2024 के पेपर 2 में सम्मिलित उम्मीदवारों को आंसर-की के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बिहार बोर्ड द्वारा द्वितीय प्रश्न-पत्र के लिए उत्तर-कुंजियां 17 जुलाई को जारी की जाएंगी। इसके बाद उम्मीदवार इन पर अपनी आपत्तियां 20 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे।

यह भी पढे़ं – Dummy Registration Card Released, Download Now, Bihar Board 10th /12th Exam 2025