समाचार संवाद

हिन्दू-मुस्लिम नहीं रोजी-रोजगार सर्वोपरिः तेजस्वी

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं। देश के विकास के लिए इनकी नौकरी और रोजगार की बात होनी चाहिए। असल मुद्दा गरीबी, पढ़ाई, रोजगार, पलायन, सिंचाई व स्वास्थ्य का है और यही मेरे लिए सर्वोपरि है।

छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में सोमवार को महाराजगंज से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश सिंह के लिए आयोजित चुनावी सभा को वे संबोधित कर रहे थे। कमर में खिंचाव को लेकर उपचार की वजह देर से सभा में पहुंचने पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि पीएम मोदी सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन वादे पूरा नहीं करते। विगत 10 साल से जनता ठगी जा रही है।

बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा, इसलिए बदलाव जरूरीः तेजस्वी यादव ने कहा अभी बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए बदलाव आवश्यक है। बदलाव के लिए वोट की चोट जरूरी है। लोग आए तो एक साथ दो लाख लोगों को सिर्फ शिक्षा विभाग में नौकरी दी। तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन थीं। स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई। इसमें खेल कर मेडल जीतने वालों को नौकरी देने का प्रावधान बनाया।

यह भी पढ़िए :- Bijnor Viral Video: पति से दरिंदगी की इंतहा,नशे की गोली खिलाकर गुप्तांग पर चाकू चलाया, सिगरेट से दागा वीडियो वायरल

पहले महंगाई थी डायन, क्या अब है महबूबा देश में बढ़ती महंगाई पर बीजेपी को आड़े हाथी लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 साल पहले गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपये था अब तीन गुना महंगा हो गया है। डीजल पेट्रोल का दाम भी 100 पार कर गया है। पहले महंगाई डायन बीजेपी वाले बोलते थे, अब महंगाई क्या महबूबा है। हमलोग सबको साथ लेकर चलते हैं। हमलोग देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं लेकिन भाजपा वाले देश में लोकतंत्र और संविधान के साथ-साथ आरक्षण को भी समाप्त करना चाहते हैं। जनता को इस बार तय करना है कि आप लोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे या संविधान को समाप्त करने वाले के साथ।

तेजस्वी ने मंच से पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि मोदी आएंगे तो 2 करोड़ बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता सजग है और 40 में से 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है।

मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा और डॉ सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।

Exit mobile version