इमरान हाशमी ने पहली बार तोड़ी चप्पी ‘झलक दिखला जा’ गाना बजने से आते थे भूत?

साल 2006 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘अक्सर’ था। इस फिल्म का एक गाना, ‘झलक दिखला जा’, उस समय बेहद लोकप्रिय हुआ था और हर जगह यही गाना सुनाई देता था। यह गाना इमरान हाशमी, डिनो मोरिया और उदिता गोस्वामी पर फिल्माया गया था। उस समय, यह गाना इतना हिट हुआ कि देश के कुछ हिस्सों में यह अफवाह फैलने लगी कि ‘झलक दिखला जा’ बजाने से भूत प्रकट हो रहे हैं। अब, इस गाने के रिलीज होने के लगभग 18 साल बाद, इमरान हाशमी ने इन भूत वाली अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू इमरान हाशमी से ‘झलक दिखला जा’ गाने से जुड़े भूत वाले अफवाह पर सवाल हुआ. इस पर इमरान हाशमी ने कहा, “मैंने सुना है ये. अब पता नहीं भूत आए या नहीं. मैंने तो कभी कोई भूत देखा नहीं. हमारे देश में बहुत सी अफवाहें हैं. भूतों में बहुत लोग विश्वास रखते हैं. इसलिए राज़ फिल्म भी इतनी चल गई.”

इस दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि मैंने बहुत सी हॉरर फिल्में की हैं, लेकिन कभी मुझे भूतों का एक्सपीरियंस नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कभी हुआ तो मैं भूत देखना चाहूंगा. अगर लोगों ने देखा है तो मैं कहूंगा कि मुझे भी दिखा दो.

किसने लिखा था गाना?

‘झलक दिखला जा’ गाना उस समय सुपरहिट रहा था। इसे समीर ने लिखा था और हिमेश रेशमिया ने गाया और संगीतबद्ध किया था। हिमेश रेशमिया उस वक्त देश के टॉप सिंगर्स में से एक थे, और उनके हर गाने ने धूम मचा रखी थी। यह गाना भी रिलीज होते ही सबकी जुबान पर चढ़ गया था। ‘अक्सर’ फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया था और यह फिल्म 6 फरवरी 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *