MP Big News: नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन अचानक छावनी में तब्दील हो गया. जीटी एक्सप्रेस में सवार होकर तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे. किसानों को हिरासत में लेने के पहले भारी पुलिस बल रेलवे स्टेशन पर तैनात रहा. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई.
दिल्ली पुलिस के सिपाही, आंदोलनकारी सिपाहियों के साथ मौजूद थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के एक किसान संगठन की अध्यक्ष एवं 15 महिलाओं सहित 114 कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। यह सभी लोग कावेरी नदी के पानी की मांग को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और सूचना मिली थी कि, सरकार एवं नेशनल मीडिया का ध्यान खींचने के लिए शांति भंग करने की कार्रवाई कर सकते हैं। बताया तो यह भी गया है कि सिविल ड्रेस में दिल्ली पुलिस के सिपाही, जीटी एक्सप्रेस में किसानों के साथ सवार हुए थे। उन्होंने चलती ट्रेन में किसानों के बीच हुई बातचीत को सुना और फिर उनके इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।
मध्य प्रदेश पुलिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार ट्रेन में सवार किसने की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि किसानों को एक सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है। उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। अब तक किसी भी किसान को गिरफ्तार नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से जो निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा।