Gold Silver Price : सोने और चांदी के दामों में गिरावट, आज के ताज़ा भाव

Gold Silver Price:- शादियों का सीजन चल रहा है. इस बीच जमकर सोने और चांदी की खरीदी की जाती है. आये दिन सोने के दामों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. अगर आपने भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना लिया है. या खरीदना चाहते है तो आपके लिए लाये है हम सोने-चांदी के ताज़ा भाव

सर्राफा बाजार में चांदी का ताजा भाव 85000 रुपये प्रति किलो का आकड़ा पार कर चूका है. और सोना 110 रूपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 72000 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

9 मई सोने के ताज़ा भाव

विभिन्न शहरो में सोने के दाम 

कैसे तय होता है सोने के गहनों का रेट

आपकी ज्वैलरी का फाइनल रेट सोने की कीमत x (ग्राम में वजन)} + मेकिंग चार्ज + 3% जीएसटी + हॉलमार्किंग शुल्क + रत्न सबको जोड़कर तय होता है। ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज प्रति-ग्राम या प्रतिशत के हिसाब से लेते हैं। कुछ जौहरी इन दोनों के मिक्स से ये चार्ज लगाते हैं। बतौर मेकिंग चार्ज ज्वैलर सोने की कीमत का 1% चार्ज करते हैं। उदाहरण के लिए सोने की कीमत 68,000 रू है तो मेकिंग चार्ज 680 रु होगा। GST की बात करें तो सोने के गहनों की कुल कीमत (मेकिंग चार्ज सहित) पर जीएसटी लगाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *