INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा एक लाख रुपए सालाना : तेजस्वी

Bihar: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के लिए सिवान में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को हरेक साल रोजगार मिलेगा। साथ ही महिलाओं को एक लाख सालाना दिया जाएगा। वह सोमवार को संसदीय आम चुनाव को लेकर राजद प्रत्याशी के पक्ष में बड़हरिया के जीएम उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजद के प्रत्याशी अवधबिहारी चौधरी को अनुभवी, जानकार और अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि बीस हेलीकॉप्टर हर रोज भाजपा का घूम रहा है। मोदी का काफिला हर दूसरे दिन बिहार आ रहा है। भाजपा के लोगो की बेचैनी बढ़ गयी है।

यह भी पढ़िए :-Bihar News: भाजपा का काम सिर्फ भाषण- जुमलेबाजी : तेजस्वी

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी, जीएसटी में बदलाव किया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलने वाले मानदेय को दोगुना कर दिया जाएगा। महंगाई के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी पाकिस्तान व हिंदू-मुस्लिम की बात करके उलझा रहे है। वे नफरत की राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा, देश के गरीबों, दलितों और आदिवासियों को जो कुछ भी मिला है, वह संविधान के कारण है। अगर संविधान को खत्म कर दिया गया, तो सभी चीजें खत्म हो जाएंगी।

पीएम को एक दिन में तीन-तीन रैली करनी पड़ रही

तीन-तीन रैली और रोड शो क्यों करने पड़ रहे हैं? भाजपा और एनडीए में यहां पर सभी नालायक लोग हैं। अब उन्हें (पीएम मोदी) आना पड़ रहा है तो वे डरे हुए हैं क्योंकि बिहार इस बार चौकाने वाले नतीजे देने वाला है।

प्रधानमंत्री को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया ? तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छी बात है कि पीएम रोड शो कर रहे हैं। हमने तो ‘जॉब-शों’ किया और आगे भी ‘जॉब-शों’ करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि नफरत की सस्ती राजनीति नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें लड़ना पसंद है। मोदी हमें शहजादा बोल रहे है। उन्होंने मोदी को पीरजादा कहा। सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना बंद होगी। पहले जैसे बहाली होती थी, वैसे किया। ओल्ड पेंशन लागू होगा। 10 प्रतिशत जाएगा एमएसपी दिया जाएगा। उन्होंने सीता जी के मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही। उन्होंने आरक्षण व संविधान बचाने का चुनाव बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *