पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार PK बिहार के ज्ञान भवन में जन सुराज से जुड़े हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिन मुझसे 1 सज्जन ने पूछा कि सीट बहुमत भर नहीं आया तो बिहार में किस पार्टी से गठबंधन कीजिएगा? मैंने उनको जवाब देते हुए कहा कि जन सुराज की जो परिकल्पना है और उसमें जब जन सुराज दल बना कर चुनाव लड़ेगी तो हम या तो अर्श पर मरेंगे या फर्श पर मरेंगे।
प्रशांत किशोर, भारत के प्रमुख राजनीतिक रणनीतिकार, ने बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जन सुराज की बात अगर घर-घर पहुंच गई तो इतना समर्थन मिलेगा कि सीटों की गिनती भी मुश्किल हो जाएगी। लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर बिहार की जनता के मन में जो जमी हुई धारणाएं साफ नहीं हो पाईं, तो पार्टी 10 सीटों से नीचे सिमट सकती है।
किशोर ने स्पष्ट किया कि बिहार में किसी भी तरह के गठबंधन का कोई सवाल नहीं है, चाहे चुनाव से पहले हो या बाद में। इस बार जन सुराज पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह ब्लॉग पोस्ट प्रशांत किशोर की रणनीति, उनके विचार और बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए, इस चुनाव की संभावनाओं और चुनौतियों का विश्लेषण करेगी।