लालू प्रसाद यादव ने मदरसा हमीदिया में अमीरे शरीयत के मजार पर चादर चढ़ाकर की दुआ

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार की शाम मदरसा हमीदिया, गोदना रिविलगंज में अमीरे शरीयत मौलाना अब्दूर रहमान साहब के मजार पर चादर पोशी कर दुआ मांगी। इसके बाद उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया और देश की एकता और शान को बरकरार रखने की जरूरत का जिक्र किया।

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार की शाम मदरसा हमीदिया, गोदना रिविलगंज पहुंचकर अमीरे शरीयत मौलाना अब्दूर रहमान साहब, (बिहार, झारखंड, उड़ीसा) के मजार पर चादर पोशी कर दुआ मांगी। चादर पोशी के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे यहां आने की इच्छा बहुत पहले से थी। संयोग हुआ और आ गए। उन्होंने कहा कि आज देश को बचाने एवं हिन्दू, मुस्लिम, सिख्ख एवं इसाई एकता को बरकरार रखने की जरूरत है। देश की शान को बरकरार रखने में सभी लोगों अपनी महत्वपूर्ण योगदान दें। इससे पहले मदरसा हमीदिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़िए :- तेजस्वी यादव: बिहार के हक़ के लिए लड़ाई का अडिग योद्धा

मौके पर अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व सांसद गिरजा देवी, मो जिलानी मोबिन, डॉ क्यू टी खान, सागर नौसेरेवान, अमरजीत यादव, सोनू राय, अनील राय, प्रितम यादव, राम बाबू राय, लियाकत अली, मो मिन्टू राइन, मो आसिफ खान, राज कुमार राय आदि दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता, गणमान्य एवं सैकड़ों आम आवाम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *