Loksabha Election 2024 :थम गया प्रचार का शोर, MP की 9 सीटों पर तय होगा दिग्गजों का भविष्य

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारिया पूर्ण हो चुकी है. और कल शाम 6 बजे से प्रचार का शोर थम गया है. 7 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जगहों पर नियमो का कड़ाई से पालन किया जाएगा। मतदान अधिकारी और पेट्रोलिंग अमलो की मतदान केन्द्रो पर कड़ी निगरानी रहेगी। हर घंटो के अंतराल में विशेष निगरानी टीम पहुंचेगी।

तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग कल, 1300 से अधिक प्रत्याशी मैदान में,

मतदान में किसी प्रकार की हेरफेर न हो इसको लेकर निर्वाचन आयोग सख्त है. तीसरे चरण में कुल 93 सीटों पर मतदान होना है. जिसमे करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. संदिग्ध मतदान केन्द्रो पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गयी है. और आपातकालीन दल भी मौजूद रहेगा। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बड़ी दिग्गज सीटों पर मतदान होना है. जिसमे राजगढ़ लोकसभा, गुना लोकसभा, विदिशा ,मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सागर, भोपाल, और बैतूल सीट समेत कुल 9 सीटों पर उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा।

यह भी पढ़िए :- विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी: सम्राट चौधरी

मध्यप्रदेश (MP) में राजगढ़ लोकसभा, गुना लोकसभा और विदिशा पर खास नजरे रहने वाली है क्योकि राजगढ़ में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह साथ ही गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में है यहा पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश (MP) की जनता किसकी झोली में अपना वोट डालती है. 4 जून को परिणाम रोचक होने वाले वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *