शाहपुर पटोरी, जमालपुर। राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को उजियारपुर और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को मोबाइल के जरिए संबोधित किया। वह सभा में उपस्थित नहीं हो पाए। आयोजकों ने कहा कि हेलीकॉप्टर में खराबी की वजह से नहीं आ पाए।
यह भी पढ़िए :- Mayawati ने भतीजे आकाश आनंद को ‘परिपक्वता’ तक राजनीतिक उत्तराधिकारी के पद से हटाया
पटोरी के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम की सभा में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों से देश की जनता को ठगा है। उसने अपने किए गए वायदों को पूरा नहीं किया है। वर्तमान भाजपा सरकार संविधान बदलने की साजिश रच रही है। इस सरकार से आरक्षण पर भी खतरा उत्पन्न होने वाला है। इसलिए मतदाता सचेत हो जाएं और सरकार को उखाड़ फेकें । तेजस्वी यादव ने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।
यह भी पढ़िए :- हिन्दू-मुस्लिम नहीं रोजी-रोजगार सर्वोपरिः तेजस्वी
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर प्रति महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। जमालपुर के फुलका की सभा में तेजस्वी ने कहा कि इंडिया की सरकार बनीं तो देशभर में एक करोड़ सरकारी नौकरी बांटेंगे। घरेलू गैस सिलेंडर पांच सौ में मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दिलाएंगे। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने जनसभा में कहा कि बड़ी लड़ाई है। देश का भारतीय संविधान खतरे में है।