MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, महिला विधायक ने थामा BJP का दामन

MLA Nirmla Sapre:लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है वीणा से कांग्रेस विधायक बनी निर्मला सप्रे ने आज कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. CM मोहन यादव ने राहतगढ़ में निर्मला को भाजपा की शपथ दिलाई. निर्मला सप्रे की बात कर तो इन्होंने वीणा से विधायक रहे महेश राय को 6000 से अधिक मतों से पराजित किया था. जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एकमात्र वीणा से कांग्रेस की प्रत्याशी निर्वाचित हुई थी.

निर्मला सप्रे ने जीतू पटवारी को घेरा

निर्मला सप्रे ने भाजपा में जाने के बाद कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के सम्मान को लेकर कुछ गलत बात बोला था. मैं भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और इस बात से मुझे बहुत ठेस पहुँचा, इसलिए मैं भाजपा को चुनी क्योंकि भाजपा महिलाओं का सम्मान करती है.

निर्मला सप्रे के निर्णय से सब चौंके गए

निर्मला सप्रे के अचानक भाजपा ज्वाइन करने से सब चौंक गए। यहां तक की भाजपा नेताओं सहित कांग्रेस के नेता भी आश्चर्यचकित रह गए। रविवार सुबह तक निर्मला सप्रे के भाजपा में जाने की खबर ना तो स्थानीय पदाधिकारी को थी और ना ही कांग्रेस नेताओं को।

सीएम की सभा के दौरान ही सभी को इसकी जानकारी मिली। माना जा रहा है कि निर्मला के इस निर्णय के पीछे खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे तथा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की भूमिका हो सकती है।

कांग्रेस विधायक के भाजपा ज्वाइन करने के पश्चात लगभग तय हो गया है कि वीणा विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर चुनाव, भाजपा जिला अध्यक्ष ने निर्मल सर पर के भाजपा में शामिल होने का निर्णय का स्वागत किया और कहा कि वीणा और अधिक तेजी से क्षेत्र का विकास करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *