लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग संपन्न होते ही सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जाने का प्लान बना लिए हैं. रविवार को सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री दो दिनों के दिल्ली दौरे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री इलाज को लेकर भी लगातार दिल्ली जाते रहे हैं तो स्वास्थ्य जांच भी मुख्यमंत्री अपने दो दिनों की दिल्ली दौरे में करा सकते हैं।
एग्जिट पोल में NDA लीडः ऐसे मुख्यमंत्री सचिवालय और पार्टी के नेता मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बारे में किसी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों का चुनाव 1 जून को समाप्त हो गया है. एग्जिट पोल में देश में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बिहार में भी एनडीए महागठबंधन के मुकाबले लीड ले रहा है।
शनिवार को बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार किया मतदान 1 जून को वोट डालने के लिए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर गए थे. हालांकि वहां मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. सिर्फ इतना ही कहा कि ‘हम तो यही वोट डालने आते थे. मेरा यही जन्म स्थान है.’ मुख्यमंत्री पैतृक आवास भी गए जहां परिवार के लोगों से मुलाकात की।
4 जून को जारी होगा रिजल्टः पैतृक आवास में आधा घंटा रहने और परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद पटना लौट आए थे. अब एग्जिट पोल भी आ गया है, जिसमें नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे तो 4 जून को रिजल्ट में ही स्पष्ट होगा. उससे पहले CM नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा हो रहा है।
चर्चा का बाजार गर्मः दिल्ली में एनडीए के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करने की चर्चा है. साथ ही कई निजी कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और फिर पटना लौट आएंगे. चर्चा है कि इसबार एनडीए की सरकार में बहुत कुछ बदलाव होने वाला है. कुछ नए लोगों को केंद्र में जिम्मेदारी दी जा सकती है. चर्चा का बाजार गर्म है कि इसी को लेकर नेताओं से मुलाकात होगी।