रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खतरे में हिंदू नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।
तेजस्वी ने कहा कि वास्तव में, धर्म को खतरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान और भविष्य खतरे में है। किसान और कृषि खतरे में हैं। उद्योग-धंधे खतरे में हैं। बहनें, बेटियां और महिलाएं खतरे में हैं।
यह भी पढ़े : – WhatsApp Update – नए फीचर से अपमानजनक गतिविधियों का पता लगाने की तैयारी
शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है। महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है। जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री बात ही नहीं करना चाहते। हालिया समय में पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार हिंदू-मुस्लिम को लेकर कई तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
मुस्लिम, मुगल, मछली, मंगलसूत्र जैसे मुद्दों को उछालते हुए, विपक्ष को निशाने पर ले रहे हैं। इसके अलावा, अन्य भाजपा नेताओं भी विपक्षी दलों को इन मुद्दों के आसपास घेर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को औरंगाबाद में इसी तर्ज पर कहा कि ये इंडि अलायंस एक प्रकार से औरंगजेब फैन क्लब बन गया है।
यह भी पढ़े : – केजरीवाल की याचिका पर SC की टिप्पणी: चुनाव के कारण अंतरिम जमानत पर विचार हो सकता है
अब आपको तय करना है कि मोदी जी के साथ जाना है या औरंगजेब फैन क्लब के साथ जाना है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि हिन्दुओं को खतरे में रहने की बातें कहकर पीएम मोदी और भाजपा देश में नौकरी, चिकित्सा, महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है।