भागलपुर: भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने ज्ञापन मे कहा की श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है भागलपुर के सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, एस एम कॉलेज घाट आदि घाटों से गंगा जल भर कर बाबा बासुकीनाथ महादेव को श्रद्धालु पैदल यात्रा कर जल अर्पण करते हैं।
कावड़िया विभिन्न घाटों से जल लेकर कचहरी चौक, भीखनपुर, भोलानाथ पुल, इशाकचक, शीतला स्थान, मिरजानहाट रोड, मोदीनगर, बबरगंज अलीगंज चौक से बौंसी रोड होते हुए प्रस्थान करते हैं।
भोलानाथ फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। एवं गुरहट्टा चौक से अलीगंज, डीवीसी कॉलोनी तक रास्ता काफी खराब है, जगह-जगह गड्ढा, पानी भरा हुआ है। रास्ते में बोल्डर, कंक्रीट का अवशेष आदि बिखड़ा पड़ा है, जिससे पैदल चलने वाले कावड़िया का पांव जख्मी हो सकता है। संवेदक को आदेशित किया जाए की यथाशीघ्र मार्ग को सुगम बनायें। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्थान हेतु ब्रेकेटिंग, महिलाओं के लिए कपड़ा बदलने का अस्थाई घर, शौचालय आदि का निर्माण गंगा घाट पर कराया जाए।कावड़िया मार्ग पर लाइट की व्यवस्था करायी जाय। ज्ञात हो कि प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में डाक बम यात्रा करते हैं। इस वार 72 वर्षों बाद शुभ संयोग हुआ है कि श्रवण मास का आरंभ सोमवार और समापन भी सोमवार को हो रहा है।
साथ ही भारत सरकार का प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की बैठक तिथि तय करने के लिए आगरा किया गया जिससे लाभुकों का चयन यथाशीघ्र हो सके और प्रशिक्षण आरंभ किया जा सके।प्रतिनिधि मंडल मे योगेश पाण्डे,विजय कुशवाहा,रितेश घोस,विनीत भगत उपस्थित थे।इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।