पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से भारतीय जनता परेशान है। 2024 का चुनाव देश की जनता स्वयं भाजपा से लड़ रही है और कह रही है- चेंज इन 2024। देश के युवा कह रहे हैं कि हमारा पेपर लीक कराने वाली भाजपा का हम इलेक्शन लीक करेंगे।
तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वहीं, तेजस्वी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि उन्हें तो हम ही लोग रोजगार दिए है, मंत्री बनाए, विधायक बनाए। वो लोग निगेटिव लोग हैं, हमलोग पोजिटिव लोग हैं। हम लोगों को भी नौकरी देते हैं, वे लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव को बुरा-भला न कहें तो उन्हें कौन पूछेगा।
ऐसा करने से उन्हें सम्मान मिल रहा है तो अच्छी बात है। मालूम हो कि, इसके पूर्व सम्राट चौधरी ने कहा था कि चार जून के बाद लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा। तेजस्वी ने चिराग पासवान के संबंध में कहा कि उनकी गलती नहीं है, जबसे वे राजनीति में आए है, भाजपा के रंग में रंग गए हैं। हमलोग सामाजिक न्याय में विश्वास करते हैं, हमलोग को वोट मिल रहा है तो वे परेशान हैं।
यह भी पढ़िए :- INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा एक लाख रुपए सालाना : तेजस्वी
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे पर कहा कि वे चुनाव के पहले भी आते तो लोगों की समस्याओं को समझते, अब बिहार के पास देने की नहीं लेने की बारी है। इसके पूर्व सुबह में उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को साल भर पंचायत से लेकर नगर निगम चुनावों एवं टीवी पर प्रचार से अगर फुर्सत मिले तो उन्हें देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं से औचक एवं नैसर्गिक संवाद (यानि सजा और रचा हुआ नहीं) करना चाहिए।