19 जुलाई से बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा: पेपर लीक रोकने के लिए BPSC ने उठाए कड़े कदम

PATNA: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) फिर से इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

यदि किसी ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो वो बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से इसे निकाल सकते हैं। क्योंकि अब परीक्षा का वक्त बहुत कम बचा हुआ है। दो दिन बाद यह परीक्षा शुरू होने जा रही है जो 22 जुलाई तक चलेगी। इस बात की जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार ने दी। उन्होंने दावा किया कि पेपर लीक रोकने के लिए बीपीएससी ने कमर कस ली है।

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। कहा कि 19 जुलाई से 22 जुलाई तक टीआरई 3 परीक्षा राज्य के 27 जिलों में 404 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में आधुनिक तकनीक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। इस परीक्षा में प्रश्न पत्रों का multiple set तैयार किया गया है। पहले प्रश्न पत्र का एक ही सेट बनता था लेकिन इस बार आयोग ने मल्टीपल सेट तैयार करवाया है। इस सेट का चयन परीक्षा से कुछ घंटे पूर्व करते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। किसी भी सेट पर कोडिंग नहीं दी गई है। किस सेट को किस केंद्र पर देना है इस बात की जानकारी डीएम को परीक्षा के दिन दी जाएगी। लेकिन यह जानकारी परीक्षा से ढाई घंटे पूर्व दी जाएगी। कलर कोड से प्रश्न पत्र का सेट तैयार रहेगा।

उन्होंने बताया कि 19 से 21 तक एक पाली में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगा। वही 22 जुलाई को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी प्रश्न पत्र का सेट प्रिंटर से चलेगा वो सीधे जिले में जाकर ही खुलेगा। इसे जिले तक ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। प्रश्न पत्र की पैकिंग को ओपन करना अब संभव नहीं है। जिस शील्ड बक्सों में प्रश्न पत्र रखे जायेंगे उसे स्ट्रेपिंग के साथ सिक्योरिटी फिचर्स लगे रहेंगे। 400 सेंटर पर दस हजार से ज्यादा कैमरे लगे रहेंगे।सभी कैमरे सीधे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीपीएससी से जुड़े रहेंगे। कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखती है तो सीधे केंद्राधीक्षक को सूचित किया जाएगा।

अगर किसी का अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक में मैच नहीं होता है, तो उसकी अलग से जांच की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। प्रश्न पत्रों को सीधे सेंटर अधीक्षक की मौजूदगी में छात्रों के बीच खोला जाएगा। बीपीएससी ने प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग, ट्रांसपोर्टिंग, और वितरण में नई व्यवस्था लागू की है। अध्यक्ष ने दावा किया है कि पेपर लीक होने की संभावना शून्य प्रतिशत है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश e-admit card पर अंकित बारकोड के स्कैनिंग के बाद ही मिलेगा। OMR उत्तर पत्रक में प्रश्नपत्र बुकलेट का सीरियल नंबर अंकित रहेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। कदाचार करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को इस परीक्षा समेत आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े: मुंगेर: बोलेरो की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *