Viral Video: महिला भी जब अपने असली रूप में आती है. तो फिर इनके सामने कोई नहीं टिक पाता ! ऐसा कुछ मामला उत्तरप्रदेश के झाँसी से सामने आया है. जहा एक सड़क छाप मनचले की छात्रा ने चप्पल से पिटाई कर दी.
लड़की कि इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल !!
बहादुर लड़की ने उठाई महिला सुरक्षा की स्वयं जिम्मेदारी !!
लड़की और महिलाओं के लिए "संदेश"सड़क छाप मजनू को बहादुर लड़की ने बाल पड़कर जबरदस्त तरीके चप्पलों से सड़क पर पीटा !!
लड़की कि इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल !!#यूपी के #झांसी की दोहराई फिर… pic.twitter.com/VzqgqWGtg4— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 11, 2024
यूपी के झांसी की दोहराई फिर कहानी, ये बुंदेली के मुंह से हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी !!
झाँसी क्षेत्र महारानी लक्ष्मीबाई जैसी वीर महिलाओ की भूमि है. यही पर अब छात्रा ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए महिला सुरक्षा की स्वयं ने जिम्मेदारी उठाई। और जबरदस्त तरीके से बाल पकड़कर सड़क छाप मजनू की चप्पल से धुनाई की. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.