WHO REPORT: कम हो जायगा डायबिटीज का खतराछोड़ दीजिए बस एक चीज़…

DESK: दुनियाभर में कितने ही लोगों की मौत हर साल डायबिटीज के कारण हो रही है। धीरे धीरे डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आंकड़ों के अनुसार 2020 में करीब 7 लाख लोगों की जान डायबिटीज जैसे बिमारियों के कारण हुई थी, जिसका एक मुख्य कारण है धुम्रपान। बीडी-सिगरेट पिने वाले लोगों में डायबिटीज का खतरा सबसे अधिक होता है और जो लोग बीडी और सिगरेट नहीं पिते हैं उनमें इस बीमारी का खतरा 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

WHO ने बताया है कि जो लोग धुम्रपान करते हैं उनमे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित करने की क्षमता कम होती है। जिससे टाइप -2 मधुमेह हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि टाइप -2 डायबिटीज दुनियाभर की सबसे पुरानी बीमारी में से एक है हालांकि एजेंसी का कहना है कि इस बीमारी को रोका जा सकता है। WHO के अनुसार डायबिटीज टाइप -2 होने का मुख्य कारण अधिक वजन बढ़ना, व्यायाम नहीं करना या फिर खान-पान में अनियमतता बरतना से होता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार दुनियाभर में 53.7 करोड़ लोगों को डायबिटीज है और यह आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं। WHO ने कहा है कि धूम्रपान के कारण हृदय रोग, किडनी का फेल होना और अंधापन, डायबिटीज संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डायबिटीज होने पर शरीर के घाव भरने में भी देरी होती है। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन ने सरकारों से धुम्रपान के खिलाफ नीतिगत कदम उठाने की मांग की है।

इसे भी पढ़े: Bihar में बाढ़ जैसे हालात: कोसी के निचले इलाकों में घुसा नदी का पानी, 50 हजार की आबादी चौतरफा घिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *