BJP MLA Statement Controversy: पीएम श्री कॉलेज के उद्धाटन कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य अपने भाषण को लेकर विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस ने उनके बयान के जरिए सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है. बयान देने के बाद मामला बढ़ा तो BJP विधायक पन्नालाल शाक्य बैकफुट पर आ गए हैं.
न्यूज़ हाइलाइट्स
बयान के बाद बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य आए बैकफुट पर
विधायक बोले- जैसा जिसका नजरिया उसकी वैसी सोच
विधायक ने डिग्री छोड़ पंचर की दुकान खोलने की दी थी सलाह
BJP MLA Statement Controversy: पीएम श्री कॉलेज के उद्धाटन कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य अपने भाषण को लेकर विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस ने उनके बयान के जरिए सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है. बयान देने के बाद मामला बढ़ा तो BJP विधायक पन्नालाल शाक्य ने अब सफाई पेश की है. बताया जा रहा है कि इस बयान के बाद आलाकमान से विधायक को फटकार लगी, जिसके बाद पन्नालाल शाक्य पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आए.
कांग्रेस का हमला- पीएम ने पकौड़े बेचने की खूबी बताई, अब उनके विधायक
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तीखी आलोचना की है। रमेश ने कहा, “हमें भाजपा को उनके आर्थिक दर्शन का श्रेय देना चाहिए। पहले उनके स्वयंभू गैर-जैविक प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी के समाधान के रूप में पकौड़े बेचने की प्रशंसा की थी। अब उनके विधायक कॉलेज की डिग्री को ‘बेकार’ बताकर छात्रों को चाय की दुकान खोलने की सलाह दे रहे हैं।
BJP विधायक ने भले ही अपने बयान को लेकर सफाई पेश कर दी हो, 14 जुलाई को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में शाक्य के बयान को लेकर नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठकर विधायक डिग्री छोड़कर पंचर की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं.
पहले भी बयानों से विवादों में फंस चुके हैं पन्नालाल शाक्य
ऐसा नहीं है कि अपनी बयानबाजी के चलते बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य पहली दफा विवादों में घिरे हों. इससे पहले भी पन्नालाल शाक्य ने विवादित बयानबाजी की थी. 19 Dec 2017 को बीजेपी विधायक शाक्य ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी पर भी सवाल उठाया था. शाक्य ने कहा था, ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. हिन्दुस्तान इतना अछूत है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है.
लड़कियों को लेकर दिया था विवादित बयान
इसके बाद 25 march 2018 को विधायक पन्नालाल शाक्य ने पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में लड़कियों पर विवादित बयान दिया था. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों पर अत्याचार इसलिए होते हैं, क्योंकि वे बॉयफ्रेंड बनाती हैं. अगर वे यह करना बंद कर दें तो उन पर अत्याचार भी बंद हो जाएंगे.