Exclusive: ‘बिग बॉस 18’ में डॉली चायवाला की एंट्री: सलमान खान के शो का नया रंग

बिग बॉस की क्रिएटिव टीम हमेशा ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश करती है, जो अपने अंदाज से नए दर्शकों को इस शो के साथ जोड़ पाए। बाबा ओम, मन्नू-मनवीर, सनी लियोनी, नोरा फतेही जैसे कई चेहरों को लाइमलाइट में लाने का श्रेय बिग बॉस की इस क्रिएटिव टीम को जाता है। लेकिन सुनने में आया है कि अब बिग बॉस वालों ने एक ऐसे चेहरे को सलमान खान का यह शो के लिए ऑफर किया है, जो पहले से ही बहुत मशहूर है।

अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने सलमान खान के ‘बिग बॉस’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलर्स टीवी पर, रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 को सलमान का ‘बिग बॉस सीजन 18’ रिप्लेस करने वाला है, यानी अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में ये मजेदार रियलिटी शो टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा। टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नागपुर के ‘डॉली चायवाला’ सलमान खान के बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं।

दरअसल, मेकर्स ने डॉली चायवाला को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में शामिल होने के लिए संपर्क किया था, लेकिन डॉली अनिल कपूर के नहीं बल्कि सलमान खान के रियलिटी शो में शामिल होने के लिए उत्सुक थीं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। इससे पहले भी कई इंटरनेशनल फूड ब्लॉगर्स को डॉली ने अपनी चाय से दीवाना बना दिया था। लेकिन बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल होने के बाद, डॉली खुद एक सेलिब्रिटी बन गई हैं।

हैदराबाद जाकर बनाई चाय

दरअसल डॉली चायवला का अंदाज बिल गेट्स को इतना पसंद आया कि उन्होंने नागपुर के डॉली को माइक्रोसॉफ्ट के हैदराबाद स्थित ऑफिस में आमंत्रित किया. वहां डॉली के लिए एक खास चाय की दुकान भी तैयार की गई. डॉली ने भी बिल गेट्स को उनके अनोखे अंदाज में चाय परोसी. हालांकि उस समय उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वो किसे चाय पिला रहे हैं.

जानें कौन हैं डॉली

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉली का असली नाम सुनील पाटिल है. पिछले 15-20 सालों से अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाने और बेचने वाले डॉली इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हुए है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग डॉली को फॉलो करते हैं. चाय परोसने के उनके अलग अंदाज के साथ-साथ उनका लुक भी काफी अलग है. येलो गॉगल्स पहनकर लंबे बालों का फैशन करने वाले डॉली को उनके इस स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘जैक स्पैरो ऑफ इंडिया’ नाम दिया है.

कम बजट में Realme का धांसू स्मार्टफोन: फीचर्स की भरमार और शानदार फोटो क्वालिटी, Vivo को देगा टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *