समाचार संवाद

पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: BPSC TRE 1 के पूरक रिजल्ट जारी करने का आदेश, शिक्षक अभ्यर्थियों को मिली राहत

PATNA: बड़ी खबर शिक्षक बहाली से जुड़ी निकल कर सामने आ रही है। पटना हाई कोर्ट ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए बीपीएससी टीआरई वन का पूरक रिजल्ट जारी करने का आदेश शिक्षा विभाग और बीपीएससी को दिया है।

इसे भी पढ़े: Google Gemini का नया फीचर: ChatGPT को मात देने की तैयारी

दरअसल, बीपीएससी टीआरई वन के अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बीपीएससी टीआरई वन का पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है।

धीरेंद्र कुमार की याचिका पर पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी टीआरई वन का पूरक रिजल्ट जारी करने का आदेश बीपीएससी और शिक्षा को दिया है। इस केस की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता वाई वी गिरी ने की थी। बता दें कि अक्टूबर 2023 में बीपीएससी टीआरई वन का रिजल्ट जारी हुआ था और बीपीएससी ने पूरक रिजल्ट जारी करने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़े: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से: डबल इंजन सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक; जानिए पूरा शेड्यूल

Exit mobile version