SAHARSA: सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आजकल न जाने लोग क्या-क्या करते हैं। युवा वर्ग की बात कौन करे अब तो हर उम्र के लोग रील बनाकार रातोंरात वायरल होना चाह रहे हैं। वायरल होने के चक्कर में लोग अपनी जान से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं, तमाम कायदे कानून को भी तिलांजलि दे रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सहरसा से सामने आया है, जहां एक महिला बीच सड़क पर रील बनाती नजर आई है। सड़क से गुजर रहीं तेज रफ्तार गाड़ियों के पहिए बीच सड़क में महिला को डांस करता देख थम जा रहे हैं। वायरल होने के लिए महिला बीच सड़क पर डांस कर रील बनाती दिख रही है और वायरल होने के चक्कर में उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं है।
सिर चढ़कर बोल रहा रील का नशा: महिला ने रील बनाने के लिए बीच सड़क पर रोक दी पुलिस की गाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल #Bihar #Biharnews pic.twitter.com/NRjokd2t2H
— samachar samvad (@SamvadSamachar) July 15, 2024
इसी दौरान महिला ने गश्ति पर जा रहे पुलिस वैन को हाथ जोड़कर यह कहकर रुकवा दिया कि उसे वायरल होना है और पुलिस वैन के आगे डांस करने लगी। इसका इक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कैसे पुलिस की गाड़ी के सामने बीच सड़क पर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। सामने से जिले के नवहट्टा थाने की पुलिस गाड़ी आ रही है जिसे रोककर पुलिस गाड़ी के सामने महिला डांस करती है। वहीं रील बनाने वाली महिला दूसरे वीडियो में लोगों से आग्रह कह रही है कि सभी लोग सहरसा के तो नही रहने वाले सब अलग-अलग जगहों के रहने वाले होंगे इसलिए मुझे ज्यादा से ज्यादा फेमस कर दीजिए।
इसे भी पढ़े: MP Teacher Bharti 2024: एमपी में 9 हजार शिक्षकों की भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन