MP karmchari news – छिंदवाड़ा के ट्राईबल स्कूल में, 26 लाख के गबन का मामला, BEO सस्पेंड

मध्य प्रदेश शासन, ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित स्कूलों के प्रबंधन के लिए नियुक्त अधिकारी श्री रमेश गंजारे को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई जनजाति कार्य विभाग के आयुक्त द्वारा की गई। श्री गंजारे बिछुआ के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे, लेकिन यह कार्रवाई उनकी बैतूल पद स्थापना के दौरान हुई गड़बड़ी के कारण हुई है।

सन् 2018-19 में श्री रमेश गंजारे बैतूल जिले के घोड़ा डोंगरी ब्लॉक में बीईओ के पद पर पदस्थ थे। डिपार्मेंटल इंक्वारी में पाया गया है कि उस दौरान 26.20 लाख रुपए का गठन किया गया। इस मामले की शिकायत की गई थी। कोष एवं लेखा विभाग की टीम द्वारा की गई जांच में श्री रमेश गंजारे द्वारा पद का दुरुपयोग किया जाना एवं आर्थिक अपराध में शामिल होना पाया गया है। इसके बाद बैतूल कलेक्टर द्वारा शासन को रिपोर्ट भेज दी गई थी।

इसी रिपोर्ट के आधार पर श्री रमेश गंजारे को सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यदि डिपार्मेंटल इंक्वारी के दौरान श्री रमेश गंजारे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा एवं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *