Dummy Registration Card Released, Download Now, Bihar Board 10th /12th Exam 2025

Bihar Board 10th /12th Exam 2025 Dummy Registration Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है। सभी पंजीकृत विधार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट क्रमशः इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.comपर एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com पर से डाउनलोड कर सकते है. जो दिनांक 10जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने User ID एवं Password के माध्यम से उक्त वेबसाईट पर Login करने के बाद डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि होती है तो विधार्थी द्वारा उसे कलम से सुधार किया जायेगा , ताकि त्रुटि ऑनलाइन सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा समिति के पोर्टल पर दिनांक 10 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक की अवधि में किया जा सके।

Bihar Board 10th /12th Exam 2025 Dummy Registration Card

Bihar Board 10th /12th Exam 2025 Dummy Registration Card: बिहार बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी दिया हैं। सभी पंजीकृत विधार्थी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 10 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक उपलब्ध रहेगा। शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने User ID एवं Password के माध्यम से उक्त वेबसाईट पर Login करने के बाद डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

विद्यार्थियों के डमी पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरणों में समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन संशोधन के पश्चात् शिक्षण संस्थान के अधान के द्वारा संशोधित डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुनः डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थियों को दो अतियों में प्राप्त कराया जाएगा। विद्यार्थी संशोधित डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाईन संशोधन के उपरांत पुनः त्रुटि पाए जाने पर इसका पुनः ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, और यह तब तक कराया जाएगा जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो जाए।

How to Download a Dummy Registration Card

Bihar Board 10th /12th Exam 2025 Dummy Registration Card: विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण / पंजीयन आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी स्वयं भी समिति के उक्त वेबसाईट से अपना डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड निम्नवत् प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं:-

BSEB समिति के वेबसाईट के माध्यम से:-

Bihar Board 10th /12th Exam 2025 Dummy Registration Card

I. वेब ब्राउजर के Address Bar में इन्टरमीडिएट के लिए https://ssonline.biharboard.com एवं माध्यमिक के लिए  https://secondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे :-

II. वेब पेज पर मौजूद “Click Here to Download Dummy Registration Card” लिंक पर Click करेंगे।

III. तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर विद्यार्थी अपना शिक्षण संस्थान कोड, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (एवं संकाय केवल इन्टरमीडिएट के लिए) प्रविष्ट कर, “Submit Button” पर Click करेंगे।

Iv. इसके बाद विद्यार्थी का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर / मोबाईल में Download किया जा सकता है।

Important Link

Download the Dummy Registration Card Matric (10th)|| Inter (12th)
Download Notice Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *