MP Teacher Bharti 2024: एमपी में 9 हजार शिक्षकों की भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

Job Recruitment In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी में विभिन्न विभागों में 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें 9 हजार शिक्षक पद भी शामिल हैं। कर्मचारी चयन मंडल ने परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: MP Weather: भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें – उज्जैन में डूबे घाट, बहने लगी कारें, सीहोर में मूसलाधार

शिक्षक के 9 हजार पदों पर भर्तियां

मध्य प्रदेश में 9 हजार शिक्षक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में करने की योजना है। इनमें विषय शिक्षकों के साथ ही खेल और गायन-वादन शिक्षक के पद भी शामिल हैं। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के लिए की जाएगी। इसके साथ ही गायन-वादन, नृत्य और खेल शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, इन पदों में से 25 प्रतिशत पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे. अन्य आरक्षण नियमानुसार लागू होगा. परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी योग्यता क्या है?

विषय  शिक्षक के पद के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ, बीएड या डीएड का डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होना जरूरी है. 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें:केंचुआ खाद से बनाएं शानदार व्यवसाय: जाने पूरी प्रक्रिया

ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं?

माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 2024 का आयोजन अगस्त के महीने में किया जा सकता है. अभी इन एग्जाम के लिए रूल बुक जारी नहीं हुई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, भर्ती परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन ही होंगी. पेपर लीक न हो, इसके लिए मंडल ने तैयारी कर ली हैं. एक एजेंसी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज से लेकर सिस्टम की नेटवर्क सिक्योरिटी तक की निगरानी रखेगी, ताकि एग्जाम में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे.

सीएम मोहन यादव ने बजट में  स्वास्थ्य में 46 हजार और 11 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था. लेकिन ये शिक्षक भर्ती इस संख्या से अलग होगी. शिक्षक भर्ती के अलावा 9 अन्य विभागों ने भी अपनी-अपनी जरूरत के मुताबिक पदों की संख्या मंडल को भेज दी है. शेड्यूल मंडल ने तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: YouTube Shorts के 6 नए फीचर्स: वीडियो क्रिएटर्स के लिए बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *