Sehore : सिहोर से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आयी है. जिसमे एक 9 वर्षीया मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गयी। शहर में स्थित क्रिसेंट Water पार्क में एक परिवार पहुंचा था। फॅमिली के साथ आया 9 वर्षीय बच्चा पानी में डूब गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लाया गया जहाँ उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़िए :-जब तक जिंदा हूं दलित, OBC का आरक्षण किसी को चोरी नहीं करने दूंगा: पीएम मोदी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मासूम आरुष पिता गौरव राजपूत है. जो की साकेत नगर भोपाल के रहने वाले है. सभी परिवार के सदस्य रविवार सुबह क्रिसेंट वाटर पार्क सिहोर गए हुए थे. आरुष नहाने के लिए पानी में गया गहराई ज्यादा होने के कारन वह पानी में डूब गया. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सीहोर अस्पताल लाया। जहाँ उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़िए :- INDORE NEWS – बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लड़की ने जहर खाया, अस्पताल में तोरा दम
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा। साथ आरुष के परिवार वालो ने आरुष की आँखे डोनेट करने का फैसला किया है. जिसके लिए भोपाल से टीम पहुँच रही है. पुलिस ने भी मामला पंजीबद्ध किया है और सघनता से जाँच कर रही है.