Nepal Plane Crash नेपाल में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब ये विमान टेकऑफ कर रहा था उसी दौरान शौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पोखरा जाने वाले इस विमान में चालक दल सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।
हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान रनवे पर टेक ऑफ के दौरान जमीन पर फिसलता है और उसमें आग लग जाती है.
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश का CCTV फुटेज आया सामने #Nepal | #PlaneCrash | #Kathmandu | #NepalAirport pic.twitter.com/WSFjZfKB20
— NDTV India (@ndtvindia) July 24, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस क फ्लाइट संख्या 9N- AME(CRJ 200) टेकऑफ के दौरान रवने से फिसल गया, जिसके कारण विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
PHOTOS: Rescue operation underway after Saurya Airlines crashhttps://t.co/KLtK4uHhzj pic.twitter.com/e9XiwmEwGI
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) July 24, 2024
18 लोग मरे, पायलट की बच गई जान
नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 19 में से 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें सभी एयरलाइंस के स्टाफ थे। विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से सुबह 11:11 बजे पोखरा के लिए उड़ान भरी और रनवे से थोड़ी दूरी पर एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में क्रैश हो गया।
क्रैश में विमान के पायलट 37 साल के कैप्टन एम आर शाक्य की जान बच गई है और उन्हें क्रैश साइट से रेस्क्यू किया गया है. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था जिसे साल 2003 में बनाया गया था. विमान को एयरलाइंस का स्टाफ मरम्मत के लिए ले जा रहे थे. एयरलाइंस ने कहा है कि विमान पोखरा जा रहा था ताकि मरम्मत के बाद उसका टेक्निकल इंस्पेक्शन हो सके. विमाम ने रवने 2 से टेक ऑफ किया था और रनवे 20 पर क्रैश कर गया.
नेपाल में थम नहीं रहा विमान हादसों का सिलसिला
नेपाल में विमान हादसा कोई नई बात नहीं हैं बल्कि पिछले साल जनवरी में ही वहां बड़ा विमान हादसा हो गया था जिसमें 72 लोग मारे गए थे. येती एयरलाइन्स का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया था जिसमें सवार सभी यात्री मारे गए थे.